देश-दुनिया में अपहरण (Kidnapping) के कई हैरान करने वाले मामले सामने आते रहते है। लेकिन दिल्ली में हाई प्रोफाइल किडनैपिंग ने हर किसी हिलाकर रख दिया। राजधानी में 91 वर्षीय एक बुजुर्ग की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। इस किडनैपिंग को अंजाम बुजुर्ग के नौकर ने ही दिया। बताया जा रहा है कि नौकर बुजुर्ग के बर्ताव से बेहद नाराज था।
दरअसल, साउथ दिल्ली के चितरंजन पार्क (Chittaranjan Park) इलाके का यह मामला है। बर्ताव से परेशान होकर नौकर (किशन ) ने अपने मालिक कृष्ण खोसला को बेहोश किया फिर फ्रिज में डालकर टेंपो में किडनैप कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और घरेलू सहायक की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाकर रवाना कर दिया गया है। सोमवार शाम तक इस मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिल गए हैं। पुलिस ने इस केस से जुड़े हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इन सबसे पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में पता चला कि शनिवार शाम को करीब 5 बजे घर के बाहर एक मिनी ट्रक आकर खड़ी हुई और उसमें से 6 लोग बाहर निकलकर घर में घुसे। घर के अंदर मौजूद 6 लोग बुजुर्ग कृष्ण खोसला और उनकी पत्नी को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद वे घर के अंदर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और फिर फ्रिज का सारा सामान भी निकाल कर बुजुर्ग को अंदर डालकर ले गए।