नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने स्कूल में अध्यापक की डांट से आहत होकर कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगा ली।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि लड़की ने एक दिसम्बर को अपने घर पर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी मां जो अधिवक्ता है, अदालत गई हुई थी। लड़की सातवीं कक्षा में पढ़ती थी।
लड़की की मां ने संदेह जाहिर किया है कि उसकी बेटी ने यह कदम स्कूल के एक अध्यापक द्वारा उसे प्रताड़ित किये जाने के कारण उठाया। पुलिस का कहना है कि वह घटना के पीछे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जो छात्रा का लिखा बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस मामले की अपने स्तर पर जांच के अलावा वह जांच एजेंसी के साथ भी पूरा सहयोग कर रही है। लड़की के अभिभावकों का आरोप है है कि शिक्षक की डांट से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है।