Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Delhi CM arvind kejriwal's comment against bihari before assembly elections - Sabguru News
होम Breaking बिहार से 500 का टिकट कटाकर आते हैं, यहां 5 लाख का फ्री में इलाज कराते हैं : केजरीवाल

बिहार से 500 का टिकट कटाकर आते हैं, यहां 5 लाख का फ्री में इलाज कराते हैं : केजरीवाल

0
बिहार से 500 का टिकट कटाकर आते हैं, यहां 5 लाख का फ्री में इलाज कराते हैं : केजरीवाल
delhi-cm-arvind-kejriwals-comment-against-bihari-before-assembly-elections
delhi-cm-arvind-kejriwals-comment-against-bihari-before-assembly-elections
delhi-cm-arvind-kejriwals-comment-against-bihari-before-assembly-elections

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) की तैयारियों में जुटे हुए है। अब हाल में अपने ताजा बयान से वो चर्चा में है। केजरीवाल ने अपने बयान में बिहार से दिल्ली आने वाले लोगों का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा है कि बिहार जैसे राज्यों से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आ जा रहे हैं। यहां आकर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा रहे हैं।

केजरीवाल के इस बयान पर अब राजनीति गलियारों से तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है। सीएम केजरीवाल मंगोल पुरी इलाके में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए कार्यों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में अब बाहर से इलाज कराने बहुत लोग आ रहे हैं। हमने बॉर्डर के अस्पताल का निरीक्षण करवाया था। 80 प्रतिशत से ज्यादा मरीज बाहर के थे. दिल्ली के लोगों के लिए अस्पताल बहुत हैं। इतनी लंबी लाइन इसलिए है क्योंकि ऐसी व्यवस्था कहीं नही हैं। बिहार से एक आदमी 500 रुपये की टिकट लेता है, दिल्ली आता है, अस्पताल में पांच लाख का ऑपरेशन फ्री में करवाकर चला जाता है।

इससे पहले कहा था कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को शहर छोड़ना पड़ेगा।