नई दिल्ली। दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक लड़की के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के मामले में आरोपी लड़के के खिलाफ कार्रवाई के बाद उसके पिता एवं दिल्ली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने सोमवार को बताया कि अशोक कुमार को उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के तहत निलंबित किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।
लड़की के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसका संज्ञान लिया था। उसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर 14 सितम्बर को रोहित तोमर को गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक किसी कार्यालय में उसकी पिटाई कर रहा है। उसके बाल खींच कर घसीट रहा है और गाली-गलौज कर रहा है। वीडियो बनाने वाला युवक लगातार आरोपी युवक को ऐसा नहीं करने के लिए कहता है।
उल्लेखनीय है कि रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाली लड़की ने उसके पिता पर भी धमकी देने का आरोप लगाया था।