Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली के डाॅक्टरों ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका - Sabguru News
होम India City News दिल्ली के डाॅक्टरों ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका

दिल्ली के डाॅक्टरों ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका

0
दिल्ली के डाॅक्टरों ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रमुख सरकारी अस्प्तालों के अधीक्षकों, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सिख समुदाय के योगदान और उनकी सेवाओं को देखते हुए ऐतिहासिक गुरद्वारा बंगला साहिब में माथा टेका तथा अरदास कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डा. डीके शर्मा, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजीव सूद व लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज के डा. एनएन माथुर की अगुवाई में इन अस्पतालों के डाॅक्टरों, नर्सों व मेडिकल स्टाॅफ ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में नतमस्तक हो कर माथा टेका तथा इस महामारी से मानवता को बचाने के लिए शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

वर्ष 1663 में दिल्ली में फैले हैज़ा और चेचक की महामारी के दौरान गुरु हरकृष्ण साहिब जी ने इसी स्थल गुरद्वारा बंगला साहिब जी के टैंक के पानी से हज़ारों प्रभावित लोगों का इलाज करके मानवता की रक्षा की थी और आज दिल्ली के चोटी के अस्पतालों के मुखियों ने इसी स्थल पर गुरु हरकृष्ण साहिब जी से फिर मानवता की रक्षा के लिए उन्हें शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

दिल्ली के अस्पतालों के अधीक्षकों ने दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रवन्धक समिति द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे 200 डॉक्टरों पैरा मेडिकल स्टाफ को गुरद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब व गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में अलग-अलग सराय में डाॅक्टरों व मैडिकल स्टाॅफ को ठहरने के लिए जगह देने पर सिख समाज का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से उचित परिवहन व्यवस्था न होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे डॉक्टरों को अपने कार्यस्थल के नज़दीक आवासीय सुविधा प्रदान करके इस लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई है तथा इसके अतिरिक्त अनेक मकान मालिकों द्वारा डॉक्टरों को परेशान किये जाने के मद्देनज़र राजधानी के बीचों बीच सभी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण आवासीय सुविधा प्रदान करके सिख समाज ने डॉक्टरों का दिल जीत लिया है।

इस मौके पर गुरुद्वारा बंगला साहिब में प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी रणजीत सिंह, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा महासचिव हरमीत सिंह कालका और अन्य पदाधिकारियों ने इन डाॅक्टरों को सिरोपा दे कर सम्मानित किया तथा इनका धन्यवाद किया जो कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी दुनिया की अगुवाई कर रहे हैं।

यह भी पढें
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन में मिलेगा स्थान : अविनाश पाण्डेय
भूपेंद्र चूड़ासमा के निर्वाचन रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
अब नेपाल ने की भारत की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भगवान बदरीनाथ के कपाट
लॉकडाउन के बाद भी केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम