दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे सुबह आठ बजे से आने लग गए थे। जिसमें दिल्ली की पटपड़गंज सिट पर मनिष सिसोदिया और भाजपा के रविन्द्र सिंह नेगी में कड़ी टक्कर देखने को मिली। आखिरकार इस टक्कर में मनीष सिसोदिया ने बाजी मार ली।
उन्होंने बीजेपी के रविन्द्र सिंह नेगी को 2073 वोटों से हरा दिया, वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार को केवल 2332 वोट ही मिले। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया को कुल 59589 वोट मिले, वहीं भाजपा को रविन्द्र सिंह को 57516 वोट मिले।
कुछ समय पहले ततक तो सिसोदिया करीब 1400 वोटों से पिछड़ रहे थे। इस समय तक तो भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी, लेकिन 11वें राउंड की गिनती के बाद सिसोदिया नें बढ़त बना ली और आखिरकार जीत हासिल कर ली।
आपको बता दें कि पिछली विधानसभा चुनाव के दौरान पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया ने करीब 28 हजार वोटों के अन्तर से जीत दर्ज की थी।