गुरुग्राम। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन किसी जरूरी काम से शहर से बाहर रहने वाले मतदाताओं को मुफ्त में दिल्ली लाने के लिए अभियान की शुरुआत की है।
एयरलाइन ने आज बताया कि इसमें यात्रियों को सिर्फ कर की राशि का भुगतान करना होगा। यह सुविधा विदेशों में गए दिल्ली के मतदाताओं के लिए भी है। उसने बताया कि दिल्ली से बाहर पढ़ाई करने वाले छात्र या काम करने वाले पेशेवर 5 फरवरी तक पंजीकरण करा सकेंगे।
वैसे मतदाता जो 8 फरवरी को दिल्ली आकर उसी दिन वापस जाना चाहते हैं उनके लिए दोनों तरफ की यात्रा के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। जो मतदाता 07 फरवरी को दिल्ली आकर 8 फरवरी को वापस जाना चाहते हैं या 8 फरवरी को दिल्ली आकर 9 फरवरी को वापस जाना चाहते वे एक तरफ की यात्रा पर ही इसका लाभ उठा सकेंगे।