SABGURU NEWS | नयी दिल्ली दिल्ली पुलिस ने बवाना की एक फैक्ट्री में हुई आग की घटना के सिलिसले में आज इसके मालिक मनोज जैन और छह अन्य के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।
बवाना की आतिशबाजी बनाने वाली इस फैक्ट्री में 20 जनवरी को भीषण आग लगी थी जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। इस फैक्ट्री में आतिशबाजी को पैक किया जाता था और मालिक ने इस किराये पर लिया था।
आरोप पत्र चीफ मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट गगनदीप सिंह की अदालत में दाखिल किया गया है। अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए फैक्ट्री मालिक मनोज जैन और सह मालिक ललित गोयल और पांच अन्य को तलब करते हुए चार अप्रैल को हाजिर होने को कहा है।
आतिशबाजी बनाने वाली इस दुमंजिला फैक्ट्री के भूतल पर लगी आग में 10 महिलाओं समेत 17 की मौत हुई थी और दो घायल हुए थे।