नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की शिकायत के बाद पुलिस ने गंगाराम अस्पताल के खिलाफ कोरोना को लेकर सरकारी आदेश की अवहेलना करने का आज मामला दर्ज किया। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत के मुताबिक कोरोना वायरस का टेस्ट करने के लिए जरूरी है कि सैंपल आरटी पीसीआरए ऐप के जरिए ही लिए जा सकते हैं जबकि गंगाराम अस्पताल में तीन जून को भी इस एप का इस्तेमाल नहीं हो रहा था। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सरकारी आदेश की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले आज निजी अस्पतालों को चेतवानी देते हुए कहा कि मनमानी करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।