Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना: दिल्ली सरकार ने 20 इलाके किए सील - Sabguru News
होम Delhi कोरोना: दिल्ली सरकार ने 20 इलाके किए सील

कोरोना: दिल्ली सरकार ने 20 इलाके किए सील

0
कोरोना: दिल्ली सरकार ने 20 इलाके किए सील
Delhi government sealed 20 areas
Delhi government sealed 20 areas
Delhi government sealed 20 areas

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी के मद्देनजर बुधवार को दिल्ली सरकार ने 20 ऐसे स्थान जहां वायरस का प्रकोप अधिक है, उन्हें हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर उन्हें सील करने का काम कर रही है। इन इलाकों में लोगों के आने जाने पर पूरी रोक है।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में 22 हाॅटस्पॉट चिह्नित किये गए हैं जहां लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। सिसोदिया ने कहा कि इन हॉटस्पॉट को सील किया गया है।

दिल्ली में कौन-कौन से 20 हॉटस्पॉट जगहों को सील किया गया है-

1- मालवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गली
2- एल-1 संगम विहार, गली नंबर-6
3- शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-11, द्वारका
4- दिनपुर गांव
5- मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती
6- निजामुद्दीन पश्चिमी (जी और डी ब्लॉक) के इलाके
7- बी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी
8- कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक
9- मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली
10- खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5/387 भी शामिल
11- गली नंबर-9, पांडव नगर
12- वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-1 एक्सटेंशन
13- मयुरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज
14- किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर- 4 में मकान नंबर जे-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर जे-3/108 (अनवर वाली मस्जिद चौक तक)
15- किशनकुंज एक्सटेंशन में गली नंबर-4 के के मकान नंबर जे- 3/101 से मकान नंबर जे-3/107 तक
16- वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर 5, ए-ब्लॉक (मकान नंबर ए-176 से ए-189 तक)
17- दिलशाद गार्डन के जे, के, एल और एच पॉकेट्स
18- ओल्ड सीमापुरी के जी, एच और जे ब्लॉक्स
19- दिलशाह कॉलोनी के एफ-70 से 90 तक
20- प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि चेहरा ढकने वाले मास्क वायरस को रोकने में सहायक हो जाता है। इसलिए घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है और जो इसका पालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। कपड़े का मास्क भी मान्य है।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 576 मामले हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है।