नयी दिल्ली. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत फरवरी महीने के लिए कर संग्रह 85,174 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले जनवरी के लिए 86,318 करोड़ रुपये और दिसंबर के लिए 86,703 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था।
वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि 25 मार्च तक जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) पर एक करोड़ पाँच लाख करदाता पंजीकृत थे। इनमें 18 लाख 17 हजार कंपोजिशन योजना के तहत पंजीकृत हैं जिन्हें तिमाही दर तिमाही रिटर्न भरना होता है। शेष 86 लाख 37 हजार करदाताओं को हर महीने रिटर्न फाइल करना होता है। इनमें फरवरी महीने के लिए 25 मार्च तक 59 लाख 51 हजार जीएसटीआर-3बी रिटर्न भरे गये हैं।
फरवरी के लिए 26 मार्च तक कुल 85,174 करोड़ रुपये का जीएसटी प्राप्त हुआ था। इसमें से 14,945 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी, 20,456 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी और 42,456 करोड़ रुपये एकीकृत जीएसटी के रूप में प्राप्त हुये हैं। क्षतिपूर्ति अधिभार के रूप में 7,317 करोड़ रुपये प्राप्त हुये हैं।
मंत्रालय ने बताया कि एकीकृत जीएसटी खाते से 12,140 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी खाते में और 13,424 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी खाते में स्थानांतरित किये जा रहे हैं।