नई दिल्ली | गुरु तेग बहादुर अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक को यहां बुधवार को उनके आवास पर मृत पाया गया। तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी शरत प्रभु(28) को उनके कमरे के साथी ने उन्हें स्नानागार में बेहोशी की अवस्था में पाया। बाद में उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकितसकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, प्रभु के कमरे के साथी ने पुलिस को बताया कि प्रभु ने मंगलवार रात अपने पिता से बात की थी और उस समय वह ‘बिल्कुल ठीक व सामान्य थे’।उन्होंने कहा, जब प्रभु का साथी सुबह उठा तो उसने प्रभु को बेहोशी की हालत में पाया। उसने पुलिस और परिजनों को सूचित किया।
अधिकारी ने कहा, प्रथमदृष्ट्या पता चल रहा है कि उन्हें किसी ने इन्सुलिन का इंजेक्शन दिया है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन्होंने इसे खुद लिया या किसी अन्य ने उन्हें दिया।
देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो