Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली के स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन से ईडी ने की हवाला मामले पूछताछ
होम Breaking दिल्ली के स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन से ईडी ने की हवाला मामले पूछताछ

दिल्ली के स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन से ईडी ने की हवाला मामले पूछताछ

0
दिल्ली के स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन से ईडी ने की हवाला मामले पूछताछ
Delhi health and energy minister Satyendra Jain questioned the ED Hawala case
Delhi health and energy minister Satyendra Jain questioned the ED Hawala case
Delhi health and energy minister Satyendra Jain questioned the ED Hawala case

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हवाला मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन से आज पूछताछ की।

जैन और अन्य के खिलाफ ईडी ने पिछले साल अगस्त में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन निवारण कानून (पीएमएल) के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में जैन से ईडी ने दूसरी बार पूछताछ की है। ईडी ने पिछले सप्ताह भी जैन से इस मामले में पूछताछ की थी।

ईडी इस मामले में यह पता लगा रही है कि क्या जैन और अन्य आरोपियों ने गैर कानूनी तरीके से संपत्ति अर्जन तो नहीं किया है। सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया था कि जैन जिन चार कंपनियों में शेयरधारक थे, उनसे प्राप्त धन के स्रोत के बारे में जानकारी मुहैया नहीं करा सके हैं। ब्यूरो ने जैन, उनकी पत्नी और चार अन्य के मामले में हवाला कारोबार के आरोप लगाये हैं। ब्यूरो भी इस मामले में जैन से पूछताछ कर चुका है।

ब्यूरो का कहना है कि श्री जैन ने प्रयास इंफो सोल्यूशंस, इंडो मेटल इम्पैक्स लिमिटेड, अंकिनचन डेवलपर्स और मंगलायतन प्रोजेक्टस से 2015..16 के दौरान 4.63 करोड़ रुपए की राशि कथित रूप से प्राप्त की थी।