नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के बाद मामला हाईकोर्ट में पहुंचने पर जज ने बुधवार को बेहद तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि हम देश की राजधानी को 1984 दोबारा नहीं बनने देंगे, साथ ही जज ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए यह भी आदेश दिए थे कि तीन भाजपा नेताओं पर भड़काऊ बयान देने के मामले में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। जज का इस प्रकार दिया गया आदेश केंद्र कि मोदी सरकार को नागवार गुजरा।
बुधवार रात में ही दिल्ली हाईकोर्ट के जज का आनन-फानन में ही तबादला कर दिया गया है। जज का इन हालातों में किया गया ट्रांसफर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। वही दिल्ली हिंसा मामले की आज चीफ जस्टिस पटेल की कोर्ट में सुनवाई हाेगी। हम आपको बता दें कि जस्टिस एस मुरलीधर ने दिल्ली हिंसा के मामले में बुधवार को 3 घंटे सुनवाई की, सरकार पर सख्त टिप्पणी की थी।
भाजपा नेताओं पर कार्रवाई न करने पर दिल्ली पुलिस को लगाई थी फटकार
दिल्ली हिंसा मामले की बुधवार को सुनवाई करते हुए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में हिंसा और भाजपा नेताओं के भड़काऊ बयानों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस मुरलीधर ने पुलिस और सरकार को फटकार लगाई थी। केंद्र सरकार ने बुधवार की रात को ही जज मुरलीधर का ट्रांसफर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट कर दिया गया है। वे हाईकोर्ट में जजों के वरिष्ठता क्रम में तीसरे स्थान पर थे। केंद्र ने 12 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की सिफारिश के बाद बुधवार देर रात तबादले का नोटिफिकेशन जारी किया।
दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस मुरलीधर ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा और भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई के लिए दायर याचिका पर पुलिस को फटकार लगाई थी। पुलिस से पूछा था कि क्या हिंसा भड़काने वालों पर तुरंत एफआईआर दर्ज करना जरूरी नहीं है। 3 घंटे तक सुनवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर को भड़काऊ भाषणों के सभी वीडियो देखने और भाजपा नेता कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिए थे।
राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली हिंसा की सुनवाई करने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस मुरलीधर के ट्रांसफर पर कांग्रेस नेताओं ने टिप्पणी की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जस्टिस लोया को याद किया, उन्होंने लिखा बहादुर जज लोया को याद कर रहा हूं, जिनका ट्रांसफर नहीं हुआ था। कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ऐसा लगाता है कि न्याय करने वालों को देश में बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार ने दिल्ली हिंसा मामले में भाजपा नेताओं को बचाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के जज का तबादला किया है।
कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ‘हिट एंड रन’ का कमाल का उदाहरण, बदले की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है। वहीं जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लिखा कि, जस्टिस मुरलीधर का आधी रात का ट्रांसफर, मौजूदा विवाद को देखते हुए चौंकाने वाला नहीं है, लेकिन यह दुखद और शर्मनाक है। लाखों भारतीयों को न्यायप्रिय और ईमानदार न्यायपालिका में विश्वास है।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार