Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
delhi high court seeks center's reply on PIL for entry of women into Nizamuddin shrine:-निजामुद्दीन दरगाह में महिलाओं के प्रवेश से मनाही पर सरकार से जवाब तलब - Sabguru News
होम Breaking निजामुद्दीन दरगाह में महिलाओं के प्रवेश से मनाही पर सरकार से जवाब तलब

निजामुद्दीन दरगाह में महिलाओं के प्रवेश से मनाही पर सरकार से जवाब तलब

0
निजामुद्दीन दरगाह में महिलाओं के प्रवेश से मनाही पर सरकार से जवाब तलब
delhi high court seeks center's reply on PIL for entry of women into Nizamuddin shrine :
delhi high court seeks center’s reply on PIL for entry of women into Nizamuddin shrine :

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने हजरत निजामुद्दीन दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर मनाही को लेकर सख्त रुख अख्तियार करते हुए केंद्र, दिल्ली सरकार और दरगाह ट्रस्ट प्रबंधन को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है कि महिलाओं को दरगाह में प्रवेश क्यों नहीं दिया जा रहा है।

मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वीके राव ने मामले की सुनवाई के बाद केंद्र, दिल्ली सरकार और दरगाह ट्रस्ट प्रबंधन समिति को नोटिस जारी कर आगामी 11 अप्रेल तक जवाब मांगा है।

विधि की तीन छात्राओं ने अपनी याचिका में कहा है कि ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि दरगाह के बाहर सूचनापट लगा है जिसमें अंग्रेजी और हिन्दी में स्पष्ट लिखा है कि दरगाह के भीतर महिलाओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है।