नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह को पद से बर्खास्त कर दिया।
सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जारी खींचातानी के बीच उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डीडीसी के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह को पद से हटाने के लिए कहा है। उपराज्यपाल ने शाह पर राजनीतिक उद्देश्य के लिए पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उपराज्यपाल ने जास्मिन शाह को बर्खास्त करने के साथ उनके सभी सरकारी सुविधाएं वापस लेने का आदेश दिया है।
जैस्मीन शाह ने कहा कि उपराज्यपाल कह रहे हैं कि मेरा दफ़्तर इसलिए सील किया गया क्योंकि मैं डीडीसी का वाइस चेयरमैन होने के साथ आप का प्रवक्ता हूं। तब संबित पात्रा को आईटीडीसी के चेयरमैन पद से क्यों नहीं हटाया जाता जो भाजपा के प्रवक्ता हैं? क्या देश में आप-भाजपा के लिए अलग कानून हैं?