नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी शासित दिल्ली के तीनों नगर निगमों के नेताओं ने गुरुवार को कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस पीड़ित 2098 मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया है।
तीनों निगमों के नेताओं ने गुरुवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मार्च से लेकर दस जून 2098 कोरोना संक्रमित मृतकों का विभिन्न शमशान घाटों पर अंतिम संस्कार किया जा चुका है।
भाजपा दिल्ली में कोरोना मृतकों की संख्या छिपाने का केजरीवाल सरकार पर लगातार आरोप लगाती रही है। दिल्ली सरकार के दस जून तक के आंकड़ों में कोरोना मृतकों की संख्या 984 ही है।
नेताओं ने बताया कि निगमों के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक 1080 कोरोना मौंते दक्षिणी दिल्ली निगम और सबसे कम 42 पूर्वी निगम और 976 उत्तरी निगम में रिपोर्ट हुई हैं।