Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली मेट्रो ने लॉकडाउन में 3500 से अधिक फेरे लगाए - Sabguru News
होम Delhi दिल्ली मेट्रो ने लॉकडाउन में 3500 से अधिक फेरे लगाए

दिल्ली मेट्रो ने लॉकडाउन में 3500 से अधिक फेरे लगाए

0
दिल्ली मेट्रो ने लॉकडाउन में 3500 से अधिक फेरे लगाए

नई दिल्ली। देश में कोरेाना वायरस संक्रमण की प्रसार चैन को तोड़ने के लिए मार्च से शुरू किए गए लॉकडाउन के बाद, मेट्रो सिस्टम को चालू हालत में रखने और सेवाओं को तत्काल बहाल करने की स्थिति में होने के उद्देश्य से शनिवार तक मेट्रो की ट्रेनों द्वारा 3500 से ज्यादा फेरे लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि आज डीएमआरसी ने अपनी यात्रा के, एक और उपलब्धिपूर्ण वर्ष के समापन पर 26वां स्थापना दिवस मनाया। हालांकि, विगत वर्षों से भिन्न इस वर्ष कोविड-19 वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए चल रहे लॉकडॉउन के कारण इस अवसर पर औपचारिक समारोह नहीं मनाया जा सका।

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, डॉ. मंगू सिंह ने इस मौके पर अपने संदेश में कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस विशेष अवसर पर, हम सभी को इस बात का गर्व होना चाहिए कि, एक संगठन के तौर पर हम क्या हासिल कर पाए हैं।

360 किलोमीटर लंबाई, 264 स्टेशनों और 12 डिपुओं के विशाल नेटवर्क के साथ दिल्ली मेट्रो आज, दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो प्रणालियों में से एक है। मार्च महीने में सेवाओं के स्थगन से पहले, दिल्ली मेट्रो में, 99 प्रतिशत से भी अधिक समयबद्धता के साथ, प्रतिदिन साठ लाख से भी अधिक यात्राएं की जा रही थीं।

डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि लॉकडाउन अवधि का बेहतर उपयोग करते हुए 2000 ट्रेन कोचों की हीटिंग, वेंटीलेशन तथा एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) सिस्टम की सघन जांच की गई तथा विशेष रसायन से 1200 कोचों की एचवीएसी सिस्टम की सफाई का अभियान पहली बार चलाया गया।

सामान्य परिस्थितियों में ट्रेन की अनुपलब्धता की वजह से यह काम देरी से हो पाता था। सामान्य दिनों में जब ट्रेन रोज 20 घंटे से ज्यादा समय तक सेवा में रहती है तो इस प्रकार का बड़ा काम हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। इस तरह के सफाई अभियान से गर्मियों में बेहतर एयरकंडीशन वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।

डीएमआरसी कर्मचारियों की पेशेवर दक्षता और ज्ञान में वृद्धि के उद्देश्य से लॉकडाउन अवधि के दौरान 110 से ज्यादा ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराए गए। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों और उनके परिजनों के लाभार्थ विभिन्न मुद्दों पर 15 से अधिक वेबीनारों का आयोजन किया गया।

इस विशेष अवसर पर डीएमआरसी, दिल्ली-एनसीआर के हर व्यक्ति के प्रति, उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार प्रकट करती है। हम सब इस वर्तमान संकट से निश्चित तौर पर उबरकर पुनः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की जीवन रेखा बन कर उभरेंगे।

यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 2886 पहुंची, तीन की मौत
अजमेर लॉकडाउन-3 : खुलेंगी शराब की दुकान, तंबाकू उत्पादों पर रोक जारी
केवल फंसे हुए लोगोंं के लिए है ट्रेन और बस की सुविधा: गृह मंत्रालय
सरकारी व निजी कार्यालय सोमवार से खुलेंगे : अरविंद केजरीवाल
सीमित ओवर क्रिकेट में विराट से आगे हैं रोहित : गौतम गंभीर
ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगी : जफरूल इस्लाम
सोहा अली ने 50 हजार प्रवासी मजदूरों की मदद करने की अपील की