नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल दो महीने के तथा डीजल करीब चार सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे घटकर आज 74.43 रुपये प्रति लीटर रह गयी। यह 22 नवंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। डीजल भी 25 पैसे सस्ता होकर 67.61 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका जो 29 दिसंबर 2019 के बाद न्यूनतम मूल्य है।
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 22-22 पैसे गिरकर क्रमश: 77.04 रुपये, 80.03 रुपये और 77.32 रुपये प्रति लीटर रह गये।
डीजल की कीमत कोलकाता में 25 पैसे घटकर 69.97 रुपये, मुंबई में 27 पैसे घटकर 70.88 रुपये और चेन्नई में 26 पैसे उतरकर 71.44 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी।