नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान देश विरोधी भाषण देने के आरोपी जवारहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की ओर से शरजील के खिलाफ आरोप पत्र यहां के साकेत कोर्ट में दाखिल किया गया है। आरोप पत्र में कहा गया है कि शरजील ने 13 दिसम्बर को जामिया में भड़काऊ भाषण दिया था जिसके बाद 15 दिसम्बर को नागरिकता क़ानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान न्यूफ्रेंड्स कालोनी में जमकर हिंसा हुई थी जिसमें सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिले सबूतों से इस बात की पुष्टि होती है कि उसने देशविरोधी भाषण दिए और इससे हिंसा भड़की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में चल रहे आंदोलनों के बीच शरजील का एक विवादित बयानों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जनवरी के आख़िर में शरजील को उसके पैतृक स्थान बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था।