नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली की पुलिस ने असोला स्थित शनिधाम मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भीड़ इकट्ठा कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में दाती महाराज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने शनिवार को बताया कि असोला स्थित शनिधाम मंदिर में एक धार्मिक समारोह के कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बारे में संज्ञान में आया। इस समारोह में सामाजिक दूरी और और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया।
उन्होंने कहा की शुरुआती जांच में पता चला कि शनिधाम मंदिर के मुख्य पुजारी दाती महाराज और उनके साथ कुछ लोगों ने कल शाम 7.30 बजे मंदिर में एक धार्मिक आयोजन किया।
पुलिस उपयुक्त ने कहा कि इन लोगों ने सरकार के गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों दाती महाराज तथा अन्य लोग प्रथम दृष्टा ग़ैरकानूनी काम करते पाए गए इसलिए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188/34, महामारी अधिनियम की धारा 54 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आज मैदान गढ़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि दाती महाराज पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 25 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने जून 2018 में पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।
मुरादाबाद में SP MLA तथा उनके बेटे के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज