नई दिल्ली। फीस वृद्धि को लेकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र-छात्रा दिल्ली की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन कर रहे है। JNU फीस वृद्धि का मामल अब भयानक रूप लेता जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन के मामले में मंगलवार को FIR दर्ज की है।
बता दें, सोमवार को हज़ारों छात्र संसद भवन की तरफ जाने की कोशिश में थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की खबरें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए, जबकि दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राओं को हिरासत में ले लिया।
छात्रों की मांग
छात्र-छात्राएं तत्काल 1700 रुपये मेंटेंनेंस चार्च खत्म करने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि पहले यह शून्य था और अब सीधे तकरीबन 2000 रुपये कर दिया गया है, जो छात्रों के साथ गलत हो रहा है।
लोकसभा में गूंजा मामला
जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय (जेएनयू) में छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं का शुल्क बढाने का मामला सोमवार को लोकसभा में गूंजा और बढे शुल्क को वापस लेने की मांग की गई।
बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली ने नियम 377 के तहत यह मामला उठाया और कहा कि सरकार ने छात्रों के हाॅस्टल शुल्क, जमानत राशि, भोजन शुल्क आदि में बढोतरी कर गरीब प्रतिभाशाली छात्रों के साथ अन्याय किया है और उसके इस कदम को निंदनीय करार दिया है।