नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कानून और प्रवर्तन एजेंसियों ने की अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त लोगों पर पैनी नजर रखते हुए अब तक करीब 43 करोड़ रुपए मूल्य की शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातु और नकदी जब्त की है।
दिल्ली के चुनाव अधिकारी रणवीर सिंह ने गुरुवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के बारे में मीडिया से बातचीत में कहा कि छह जनवरी को चुनाव के एलान के साथ आचार संहिता लागू हो गई थी, तब से 29 जनवरी तक विभिन्न एजेंसियों ने 42 करोड़ 69 लाख 49 हजार 485 रुपए मूल्य की शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातु और नकदी जब्त की है।
वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में कुल दो करोड़ 42 लाख 79 हजार 766 रुपए की शराब,नशीले पदार्थ और कीमती धातु जब्त हुई थी। नकदी 42 लाख 38 हजार 500 रुपए थी। सिंह ने बताया कि इस अवधि में सात करोड़ 64 लाख 79 हजार 340 रुपए की नकदी जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के कुल 461 मामलों में 448 प्राथमिकी और 13 दैनिक प्रविष्टियां हैं। सबसे अधिक 23 आम आदमी पार्टी के खिलाफ दर्ज की गई है। इसमें 19 प्राथमिकी संपत्ति विरुपण कानून के तहत और चार दैनिक प्रविष्टयां हैं। कांग्रेस पर 11 और भाजपा पर छह प्राथमिकी और दैनिक प्रविष्टियां दर्ज की गई हैं जबकि 421 प्रविष्टयां गैर राजनीतिक दलों पर हैं।
हथियार कानून के तहत 303 प्राथमिकी दर्ज कर 330 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। चार करोड़ 66 लाख 53 हजार 500 रुपए कीमत का 135.64297 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। वाहनों के दुरुपयोग, लाउडस्पीकर संबंधी नियमों के उल्लंघन, गैर कानूनी ढंग से बैठकें और मतदाताओं को लालच देने आदि के उल्लंघन के 16 मामले दर्ज किए गए। संपत्ति विरुपण के तहत 439 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
सिंह ने बताया कि एक करोड 63 लाख 73 हजार 174 रुपए मूल्य की 63923.34 लीटर शराब पकड़ी गई है। आबकारी कानून के तहत 808 प्राथमिकी दर्ज की गई और 812 लोगों को इस कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान 27 करोड़ 22 लाख 23 हजार 491 रुपए मूल्य का सोना, चांदी और जेवरात जब्त किए गये हैं। इसके अलावा 384 गैर लाइसेंसी हथियार और 445 कारतूस जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि 5592 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 4602 और दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 96355 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।