नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के नए आदेश के तहत लोग दो मई से शाम सात बजे तक ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार दिल्ली परिवहन विभाग ने ड्राइविंग टेस्ट के लिए समय शाम सात बजे तक बढ़ा दिया है। इससे पहले ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को केवल शाम चार बजे तक टेस्ट देने की अनुमति थी।
अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने शाम के समय स्लॉट चाहने वालों के लिए विश्वास नगर, मयूर विहार और शकूरपुर के स्थानों पर तीन स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (एडीटीटी) को चुना है।
अधिकारियों ने बताया कि नई समय सीमा इसलिए निर्धारित की गई है क्योंकि कार्यालय का समय होने के कारण कई आवेदकों को ड्राइविंग टेस्ट देने में समस्या आ रही थी।
डीटीडी के संयुक्त आयुक्त नवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस कदम से कार्यालय जाने वालों को राहत मिलेगी जो अपनी कार्यालय प्रतिबद्धताओं के कारण टेस्ट के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे।
उन्होंने कहा कि उन आवेदकों से प्रतिक्रिया लेने के बाद यह कदम उठाया गया है, जिन्होंने टेस्ट देने में असमर्थता व्यक्त की थी। वे कार्यालय का वक्त होने के कारण वे टेस्ट नहीं दे पा रहे थे।