नयी दिल्ली। वैवाहिक माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार पाँचवें दिन चढ़ता हुआ आज 300 रुपये की मजबूती के साथ 32,150 रुपये प्रति तोला पर पहुँच गया जो कम से कम तीन साल का उच्चतम स्तर है।
चाँदी भी 240 रुपये चढ़कर 06 फरवरी के बाद के उच्चतम स्तर पर 40 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।
इसमें भी लगातार पाँचवें कारोबारी दिवस तेजी रही है।
दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी गिरावट के बीच सोना 330 रुपये चढ़कर 14 महीने के उच्च स्तर 31,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। शादी-ब्याह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिये स्थानीय आभूषण निर्माताओं से मजबूत मांग ने भी तेजी का समर्थन किया। औद्योगिकी इकाइयों के उठाव बढ़ाने से चांदी भी चढ़कर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गयी। कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों ने निवेश के लिहाज से सुरक्षित विकल्प की तलाश की और खासकर कीमती धातुओं का रुख किया।