नयी दिल्ली. भीड़भाड़ वाले शहरों में डाॅकलेस साइकलिंग सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी मोबीसी ने अपने बेड़े में स्मार्ट इलेक्ट्रानिक ई-बाइक शामिल करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि स्मार्ट बाइक को परिचालन में शामिल करने से कनेक्टिविटी की योजना को और सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। मोबीसी के ई-बाइक में लिथियम आयन बैटरी लगी है।
शहर भर में आसानी से यात्रा करने में सक्षम ये ई-बाइक पूर्ण चार्ज पर 40 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है। मोबीसी ऐप पर जल्द ही ये स्मार्ट ई बाइक उपलब्ध होंगें। इसके लिए यात्रियों को आधे घंटे के लिए 15 रुपये का भुगतान करना होगा।
परिचालन के तीन महीने के भीतर मोबीसी दिल्ली एनसीआर, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, सोनीपत, जयपुर और चंडीगढ़ सहित 10 शहरों में डॉकलेस साइकिल की सेवा दे रही है।