Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Delhi wholesale commodity market : sugarcane, sugar prices rise, pulses, edible oils fall-दिल्ली थोक जिंस बाजार : चने, चीनी में तेजी, दालों, खाद्य तेलों में घटबढ़ - Sabguru News
होम Business दिल्ली थोक जिंस बाजार : चने, चीनी में तेजी, दालों, खाद्य तेलों में घटबढ़

दिल्ली थोक जिंस बाजार : चने, चीनी में तेजी, दालों, खाद्य तेलों में घटबढ़

0
दिल्ली थोक जिंस बाजार : चने, चीनी में तेजी, दालों, खाद्य तेलों में घटबढ़

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में रही गिरावट के बीच घरेलू मांग के उतार-चढाव से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिश्रित रुख रहा। इस दौरान चने और चीनी के दाम बढ़ गए जबकि गेहूं और गुड़ के भाव घट गए। वहीं, दालों के दाम में घटबढ़ रही।

तेल-तिलहन : समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में गिरावट रही। मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में जुलाई का पाम ऑयल वायदा 82 रिंगिट की साप्ताहिक गिरावट के साथ 2,014 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। जुलाई का अमरीकी सोया तेल वायदा भी 0.17 सेंट की साप्ताहिक गिरावट में सप्ताहांत पर 27.01 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

आलोच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय बाजार में पाम ऑयल 150 रुपए, सूरजमुखी तेल 145 रुपए, मूंगफली तेल 75 रुपए और वनस्पति 70 रुपए प्रति क्विंटल उतर गया जबकि सोया तेलों में 20 रुपए प्रति क्विंटल की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। सरसों तेल के दाम स्थिर रहे।

सप्ताहांत पर सरसों तेल 10,550, मूंगफली तेल 13,845, सूरजमुखी 10,550, सोया रिफाइंड 9,745, सोया डिगम 9,545, पाम ऑयल 7,325, वनस्पति 8,060 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

तिलहन : सरसों 5000-5100, तिल सफेद 6000-6500, तिल लाल 5500-6000, खली सरसों 2000-2100, बिनौला 2000-2200 रहा। सप्ताहांत पर अखाद्य तेलों में अरंडी 7000, अलसी 8600, महुआ 6500, नीम 8500, चावल छिलका 4400, एसिड ऑयल 4500, चाय केटी 5500 पर रहा। तिलहनों में सरसों 5000-5100, तिल सफेद 6000-6500, तिल लाल 5500-6000, खली सरसों 2000-2100, बिनौला 2000-2200 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में आलोच्य सप्ताह के दौरान चीनी में तेजी रही। शीतल पेय निर्माताओं की ओर से ग्राहकी आने से यह 10 रुपये प्रति क्विंटल महँगी हो गयी।

सप्ताहांत पर चीनी एस. 3,660-3,760, चीनी एम. 3,480-3,580, मिल डिलीवरी 3,550-3,650 रुपए प्रति क्विंटल रही। समीक्षाधीन अवधि में गुड़ 50 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हो गया। गुड़ 3,400-3,500 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया । इसके अलावा शक्कर, खांडसारी और बूरा में टिकाव रहा।

दाल-दलहन : समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान चना 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया। इस अवधि में दालों में मिश्रित रुख रहा । चना दाल 100 रुपये और मसूर दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो गयी जबकि अरहर दाल के दाम 50 रुपये प्रति क्विंटल घट गये। उड़द दाल और मूंग दाल के भाव टिके रहे।

सप्ताहांत पर दाल-दलहन में चना 4,500-4,600, दाल चना 5,450-5,850, मसूर काली 5,300-5,650, मलका मसूर 5,900-6,500, मूंग दाल 6,900-7,300, मूंग दाल छिलका 7,450-7,650, मूंग धोवा 7,600-8,000, उड़द 6,050-6,350, दाल उड़द (छिलका) 6,550-6,950, उड़द धोवा 7,150-7,850, अरहर दाल 8,150-8,550, अरहर दाल छिलका 7,700-,7,800 रुपए पर बंद हुई।

अनाज : मंडी में पर्याप्त आपूर्ति के बीच मांग घटने से गेहूं के भाव 30 रुपए प्रति क्विंटल उतर गए। चावल के दाम टिके रहे।

सप्ताहांत पर अनाज (भाव प्रति क्विंटल)- गेहूं : देसी एमपी 2,500-3,000 रुपये, गेहूं दड़ा 1,970-1,980 रुपए, आटा (50 किलो बोरी) 895-900 रुपये, मैदा 945-950 रुपए, रवा (सूजी) 1,090-1,100 रुपए (50 किलो बोरी), चोकर 620-630 रुपये रहा।

चावल : बासमती औसत किस्म 4,500-4,600 रुपए, परमल 1750-1775 रुपए, परमल सेला 2,650-2,750 रुपए, आरआर (आठ) 1,650-1,670 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।
समीक्षाधीन सप्ताह में मोटे अनाजों का कारोबार सामान्य रहा।