नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार तड़के हुयी भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया जिसके कारण लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार सुबह आठ बजे तक दिल्ली में करीब 74.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कई इलाकों में जलभराव के कारण आज़ादपुर से मुकरबा चौक, यशवंत प्लेस से अशोका रोड़, बाहरी दिल्ली और भैरों मार्ग तथा मुंडका मेट्रो स्टेशन इलाके में लोगों को जाम से जूझना पड़ा।
विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से चार डिग्री कम है। मौसम विभाग ने दक्षिण- पश्चिम मॉनसून के दिल्ली में सक्रिय होने की बात कही। राजधानी में मानसून का आम तौर पर आगमन 27 जून को होता है लेकिन इस बार मानसून का आगमन दिल्ली में थोड़ा पहले हो गया है।
दिल्ली में जलभराव की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि इस वर्ष सभी एजेंसियां कोरोना नियंत्रण में लगी हुई थी और यह वक्त एक दूसरे पर दोषारोपण करने का नहीं है।
केजरीवाल ने इस घटना के बाद ट्वीट किया कि मिंटो ब्रिज से पानी निकाल दिया गया है। आज सुबह से ही मैं एजेंसियों के संपर्क में था और वहां से पानी हटाने की प्रक्रिया मॉनिटर कर रहा था। दिल्ली में ऐसे और भी स्थानों पर हम नजर रखे हुए हैं। जहां भी पानी इकट्ठा हुआ है उसे तुरंत पम्प किया जा रहा हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल सभी एजेंसियां, चाहे वो दिल्ली सरकार की हो अथवा एमसीडी की, सभी कोरोना नियंत्रण में लगी हुई थी। कोरोना की वजह से उन्हें कईं कठिनाइयाँ आयीं। ये वक्त एक दूसरे पर दोषारोपण का नहीं है। सबको मिल कर अपनी जिम्मेदारियां निभानी है। जहां जहां पानी भरा हुआ है, हम उसे तुरंत निकालने का प्रयास करेंगे।
इससे पहले मौके पर पहुंचे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने इस हादसे के लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे तब तक होते रहेंगे जब तक कि दिल्ली सरकार अपना गैर जिम्मेदाराना रवैये नहीं छोड़ देतीं।