नयी दिल्ली । दिल्ली महिला आयाेग ने कथित तौर पर खाड़ी के देशों में तस्करी के लिए ले जायी जाने वाली नेपाल की 39 लड़कियों को राजधानी के एक होटल से मुक्त कराया है।
आयोग ने बुधवार को बताया कि नेपाली लड़कियों को मंगलवार रात पहाड़गंज स्थित एक होटल से छुड़ाया गया। उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर यहां लाया गया था और होटल में बंद कर दिया गया था। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर बताया कि ये लड़कियां नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्र से हैं और काफी गरीब पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं।
उन्होंने मुक्त करायी गयी लड़कियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा की उनके पास पैसे बिल्कुल नहीं हैं। हम नेपाल सरकार और वहां काम कर रहे गैर सरकार संगठनों से अपील कर रहे हैं कि इन लड़कियों के लिए नौकरी सुनिश्चित करें ताकि वे दोबारा इस तरह के मानव तस्करी रैकेट का शिकार नहीं बनें।
आयोग ने 25 जुलाई में दिल्ली के मुनिरका इलाके से 16 नेपाली लड़कियों को छुड़ाया था। पिछले सात दिन में आयोग ने तीन अभियानों में मानव तस्करों के चंगुल से 74 लड़कियां को बचाया है।