अजमेर। रमजान पाक महीने के दौरान ईद का चांद दिखाई देने से ठीक पहले दिल्ली से पैदल चलकर राजस्थान में अजमेर शरीफ जियारत करने पहुंचे 19 वर्षीय युवक को ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर निजामगेट पर ही चौकन्नी चिकित्सा विभाग की टीम ने घेर लिया। इस बीच अजमेर संभाग में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 816 तक पहुंच गया है।
यूनूस नाम का युवक रमजान के मौके पर दिल्ली से पैदल चलकर आज दोपहर ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर पहुंच गया। दिल्ली से अजमेर के बीच सुरक्षा व्यवस्थाओं को धता बताते हुए अजमेर पहुंचे इस युवक का मकसद रमजान माह में ख्वाजा साहब की बारगाह में हाजिरी लगाने का रहा।
यहां पहुंचते ही जैसे ही उसने दरगाह ख्वाजा साहब निजामगेट की सीढ़ियों को चूमा वैसे ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने पूछताछ शुरू कर दी। इस बीच मौके पर ही मौजूद महिला चिकित्सा अधिकारी व टीम ने जब उसकी स्क्रीनिंग की तो युनुस का तापमान ज्यादा आया जिसके चलते उसे 108 एंबुलेंस के जरिये अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय भिजवा दिया गया।
चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि युवक की सैंपलिंग की जाएगी तथा रिपोर्ट आने तक उसे कोरोंटाइन किया जाएगा। अलबत्ता ख्वाजा का दीवाना यह युवक रमजान के पाक महीने में दिल्ली से अजमेर पहुंचकर ख्वाजा की चैखट को चूमने में सफल रहा।
अजमेर संभाग में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढकर 816 पहुंची
इस बीच अजमेर संभाग के चारों जिलों में शनिवार दोपहर तक कोरोना पोजीटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 816 तक पहुंच गया है। शनिवार सुबह जहां नागौर से 17 नए पोजीटिव मिले वहीं दोपहर तक अजमेर में चार तथा टोंक में तीन पोजीटिव सामने आए। भीलवाड़ा में भी सुबह एक मरीज पोजिटिव आया था। अब तक चारों जिलों में मिलाकर 816 पोजीटिव मरीज रिकॉर्ड पर है।
अजमेर जिले के नसीराबाद उपखंड के बाघसुरी, भवानीखेड़ा, अलीपुरा नागेलाव से एक एक व्यक्ति की पोजीटिव रिपोर्ट सामने आई है और यह आंकड़ा अभी और ज्यादा बढ़ेगा इससे इंकार इसलिए नहीं किया जा सकता क्योंकि अजमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासियों के लौटने का क्रम निरंतर जारी है।