Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाने की मांग - Sabguru News
होम Business बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाने की मांग

बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाने की मांग

0
बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाने की मांग

नई दिल्ली। उद्योग संगठन एसोचैम ने सरकार से मांग की है कि बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा मौजूदा 31 मार्च से आगे बढ़ाई जाए क्योंकि कई फर्जीवाड़ों के मद्देनजर इस समय बैंकों के कर्मचारी उनसे निपटने के लिए अपनी प्रक्रिया को पुख्ता करने में व्यस्त हैं।

संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंजाब नेशनल बैंक और कुछ अन्य बैंकों में कथित फर्जीवाड़ों के बाद सरकारी बैंक अपने मूल कारोबार को बचाने की कोशिश में जुटे हैं। उनके कर्मचारियों तथा अन्य संसाधनों पर काफी दबाव है जिससे उनके लिए खातों को आधार से जोड़ने का काम इस समय कठिन होगा।

उसने कहा है कि बैंकों को अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए। ग्राहकों पर बैंकों से ही नहीं भुगतान सेवा कंपनियों से भी दबाव बनाया जा रहा है जिससे काफी उथल-पुथल की स्थिति पैदा हो सकती है।

एसोचैम के महासचिव डीएस रावत का कहना है अर्थव्यवस्था अभी नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर के क्रियान्वयन जैसे ढांचागत झटकों से उबर ही रही है और ऐसे में 31 मार्च के बाद बैंक खातों के निष्क्रिय होने से उत्पन्न चुनौतियों के लिए वह तैयार नहीं है।

जिन लोगों ने आघार के विविरण जमा करा दिए हैं उनके पास भी ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) अद्यतन कराने के संदेश आ रहे हैं। इसे लेकर काफी संशय की स्थिति है जिससे समय सीमा के नजदीक आने के साथ समस्याएं बढ़ेंगी।