नई दिल्ली। पूरे देश काे दहला देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने के लिए व्यवस्थात खामियों को दूर करने की मांग करते हुए मंगलवार को राज्यसभा में कहा गया कि इस पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।
सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन की चिंताओं से सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं में सभी को समान अवसर उपलब्ध होते है लेकिन इनका बेजा फायदा नहीं उठाया जाना चाहिए। उन्होेंने कहा कि सभी संस्थाओं को अपने दायित्व का पालन करना चाहिए।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए, यह पूरे देश की मंशा है। उन्होेंने कहा कि इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दोषियों को जुलाई 2019 को ही फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है लेकिन राज्य सरकार के अधीन जेल प्रशासन ने इसमें प्रक्रियायें पूरी नहीं की जिसके कारण देरी हो रही है।