नई दिल्ली। राजस्थान में गुर्जरों को दिए आरक्षण से छेड़छाड़ का मसला गुरुवार को लोकसभा में उठाते हुए केन्द्र सरकार से इसे नवीं अनुसूची में डाले जाने का आग्रह किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने शून्यकाल में यह मसला उठाते हुए कहा कि राजस्थान में गुर्जरों काे पाँच प्रतिशत आरक्षण काफी लंबे संघर्ष के बाद मिला है, लेकिन अब वहाँ की कांग्रेस सरकार ने इसमें मुस्लिम समाज की 10 जातियों को शामिल कराने के लिए सर्वेक्षण का काम शुरू करा दिया है। इससे मूल गुर्जरों के आरक्षण में कमी आ जायेगी जो ठीक नहीं है।
उन्होंनें केन्द्र सरकार से माँग की है कि वह गुर्जर आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डाल दे ताकि इसमें किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सके।