अजमेर। राजस्थान के अजमेर में राज्य में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के परिणाम की घोषणा करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी रहा।
राजस्थान लोकसेवा आयोग मुख्यालय के बाहर धरने में आज अभ्यर्थियों ने कोलहू का बैल बनकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी कोलहू लेकर मुख्यालय के बाहर पहुंचे और बारी बारी से बैल के रूप में स्वयं जुतकर कोलहू चलाया। अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने की मांग की और साथ ही परिणाम की घोषणा की भी मांग रखी।
गौरतलब है कि आयोग वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के परिणाम जारी नहीं कर रहा और अभ्यर्थी परिणाम जारी करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। अभ्यर्थियों ने बताया कि इस संबंध में कौंसलिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है लेकिन परिणाम जारी नहीं होने से खफा अभ्यर्थी आंदोलन चलाए हुए हैं।