Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
demand money by creating fake Facebook ID in Alwar-अलवर : फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की पैसों की मांग - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर : फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की पैसों की मांग

अलवर : फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की पैसों की मांग

0
अलवर : फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की पैसों की मांग

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा लोगों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है।

थाना प्रभारी कन्हैयालाल ने बताया कि कंपनी बाग निवासी आनंद बेनीवाल द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम की फर्जी फेसबुक आईड़ी बनाकर पैसे की मांग की जा रही है।

पीडित बेनीवाल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फेसबुक आईडी को शूट करके उसे मेरे नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मेरे फेसबुक से जुड़े हुए दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे की मांग की जा रही है।

फेसबुक पर पांच हजार रूपए की आवश्यकता है, बाद में लौटा दूंगा। बेनीवाल ने बताया कि इस प्रकार के संदेश के बाद उनके पास दोस्तों के फोन आए तो उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली।

पुलिस के अनुसार ऐसी ही फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पूर्व सभापति हर्ष पाल कोर के पति रविंद्र सिंह गिल की फेसबुक पर भी इस तरह के मैसेज आ रहे हैं। जिसकी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।