लखनऊ । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने उत्तर प्रदेश सरकार से आंधी तूफान में मरने वालों के परिवार को 10-10 लाख और घायलों को कम से कम दो-दो लाख रूपये की सहायता देने की मांग की है।
भाकपा के राज्य सचिव डा. गिरीश ने कहा कि तूफ़ान से देश में 100 से अधिक लोगों की जानें चली गयीं। सर्वाधिक तबाही उत्तर प्रदेश में हुयी है। अकेले आगरा मण्डल में ही 50 से अधिक लोगों की जानें गई हैं। सैकड़ों लोग घायल हैं।
बड़े पैमाने पर फसलों, पशुधन और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। आगरा के अलावा बिजनौर, बरेली, सहारनपुर, पीलीभीत, फीरोजाबाद, चित्रकूट, मुज़फ्फरनगर, रायबरेली और उन्नाव जिलों में भी भारी तबाही हुयी है।