जयपुर। राजस्थान में नागरिक संशोधन कानून के विरोध में कई स्थानों पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहित कई संगठनों ने रैली निकाली और ज्ञापन दिए।
जयपुर में सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई (एमएल) और जन संगठनों ने विशाल रैली निकालकर, कलेक्टर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। कलेक्ट्रेट पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने नागरिक कानून में संशोधन को सरकार की विभाजनकारी नीति बताते हुए कहा कि इससे वर्षों से चली आ रही सौहार्दपूर्ण परम्परा को धक्का लगा है।
बाद में सभी ने संविधान की शपथ भी ली। इस सभा में उस समय कुछ व्यवधान भी आया जब नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक नारेबाजी करने लगे। बाद में स्थिति सामान्य हो गई।
जयपुर के अलावा सीकर में भी सीएए के खिलाफ माकपा सहित वामपंथी दलों ने जाट बाजार से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की की मांग की गई। जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान यातायात बाधित हुआ।
अजमेर में सीएवी के विरोध में कुछ छात्रों ने रैली निकाली तथा कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां थामें करीब 200 छात्र जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जुलूस में शामिल छात्र मोदी सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। विरोध प्रदर्शन के बाद सीएबी के समर्थन में राष्ट्र विचार मंच के बैनर तले हजारों लोग आजाद पार्क से जिला परिषद होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर कलेक्टर को मोदी सरकार के नाम धन्यवाद पत्र सौंपा।
दूसरी ओर जयपुर, कोटा और बीकानेर में सीएए के समर्थन में भी प्रदर्शन हुए। जयपुर में स्टेच्यु सर्किल पर प्रदर्शन किया गया तथा स्टेचू सर्किल से रैली निकालकर हाईकोर्ट सर्किल होती हुई अमर जवान ज्योति पहुंची और समर्थन में नारेबाजी की गई। कोटा में भी सीएए के समर्थकों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। बीकानेर में जेल रोड से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई।