रामगढ़। झारखंड में रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में पिता से स्मार्टफोन नहीं मिलने के कारण आहत एक पुत्र ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि संग्रामपुर गांव निवासी छोटू करमाली के पुत्र 21 वर्षीय सागर करमाली ने शनिवार को अपने पिता से स्मार्टफोन की मांग की। घर में एक स्मार्टफोन होने के कारण पिता ने अपने पुत्र को स्मार्टफोन देने से इंकार किया। इस कारण सागर ने अपने भाई और सौतेली मां से भी झगड़ा कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि पिता ने सागर को शनिवार की रात डांट डपट कर समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। सागर के कमरे से आज सुबह उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढें
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे
अजमेर शहर में टिड्डी दल का हमला, नीला आकाश हुआ काला
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
‘मदर्स डे’ पर मां ने 4 साल के बेटे की सोते में काट दी गर्दन
रामगढ : पिता ने नहीं दिया स्मार्टफोन, बेटे ने की आत्महत्या
आप विधायक जारवाल को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
बुलंदशहर में नशेड़ी पिता ने तीन वर्षीय बच्चे की कर दी हत्या
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के करीब, 2109 लोगों की मौत