नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित एक बालिका गृह में बालिकाओं के यौन शोषण के मुद्दे को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी जिससे शून्यकाल नहीं हो सका।
सुबह कार्यवाही शुरू होने पर पूर्व सदस्य आर के धवन को श्रद्धाजंलि दिये जाने और आवश्यक कागजात सदन पटल पर रखे जाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडु ने मंत्रियों से कहा कि बगैर सभापति की अनुमति के संबंधित मंत्री की अनुपस्थिति में दूसरे मंत्री बयान नहीं देंगे। इसके साथ ही उन्होंने सदस्यों से कार्यवाही शुरू होने से पांच मिनट पहले आने और कार्यवाही बाधित नहीं करने तथा विधेयकों पर चर्चा के दौरान सदन में रहने की अपील भी की।
इसी दौरान आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने देवरिया बालिका गृह यौन शोषण मामले को उठा दिया और समाजवादी पार्टी के सदस्य भी उनके साथ हो गये। इससे सदन में हंगामे की स्थिति बन गयी जिसके कारण सभापति ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।