लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल के लगभग दो दर्जन अनुयायियों को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। इन पर आपत्तिजनक सामग्री वितरित करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, रामपाल के समर्थकों के पास से चार वाहन व भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद की गई है।
गौरतलब है कि सतलोक आश्रम हरियाणा के बरवाला में स्थित है, लेकिन यह लोग अलीगढ़ जलालपुर इलाके में पंपलेट व कई किताबें वितरित कर रहे थे। वहां से गुजर रहे भाजपा कार्यकर्ता अतुल राजाजी ने प्रचार सामग्री देख ली। इसके बाद हिन्दूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया।
आरोप है कि प्रचार सामग्री में हिंदू धर्म व विभिन्न देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
HOT NEWS UPDATE कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछे जाते है ज्यादातर ये सवाल
अलीगढ़ के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक बाबा रामपाल के सभी 22 अनुयायियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धारा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE