Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Deputy chief minister sachin pilot public meeting at naya bazar in ajmer for congress candidate riju jhunjhunwala-बीजेपी धर्म की राजनीति बंद करें, विकास के मुद्दों की बात करें : सचिन पायलट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बीजेपी धर्म की राजनीति बंद करें, विकास के मुद्दों की बात करें : सचिन पायलट

बीजेपी धर्म की राजनीति बंद करें, विकास के मुद्दों की बात करें : सचिन पायलट

0
बीजेपी धर्म की राजनीति बंद करें, विकास के मुद्दों की बात करें : सचिन पायलट

अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में फर्क है। वह केवल धर्म और जात-पांत की बात करती है। पायलट सोमवार देर शाम नया बाजार में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार विकास एवं मुद्दों की बात नहीं करती और देश में धर्म तथा जातिवाद की बात कर जनता को गुमराह कर रही है। अजमेर में स्मार्ट सिटी के कोष का कोई उपयोग नहीं किया गया और राजस्थान में पूर्व में भाजपा की सरकार होने के बावजूद अजमेर में स्मार्ट सिटी के कार्य नहीं हो सके जो की शर्मनाक है।

सभा को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं अजमेर के प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा विकास की है। राजस्थान विधानसभा के चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया था, उस का अक्षरश पालन किया जा रहा है, जिससे राजस्थान का समुचित विकास होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे तीन माह के कार्यकाल पर उंगली उठा रही है, जबकि खुद के 5 साल के रिपोर्ट कार्ड को देख ले उसके बाद हम पर सवाल उठाए। हमारे पांच साल का रिपोर्ट कार्ड भाजपा सरकार की तुलना में बेहतर होगा।

अजमेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि कांग्रेस 36 कौम की पार्टी है। कांग्रेस जो कहती है वह करती है, उन्होंने कहा कि मैं समाज की सकारात्मक सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आया हूं और अजमेर की जनता का स्नेह एवं समर्थन मिल रहा है। चुनाव जीतने के बाद अजमेर के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडूंगा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ललित भाटी, सचिव महेंद्र सिंह रलावता, क्रांति तिवारी, पूर्व मंत्री बीना काक, वरिष्ठ नेता हेमंत भाटी, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, डॉ श्रीगोपाल बाहेती, सलावत खान, अजमेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, उपाध्यक्ष प्रताप यादव, अमोलक सिंह छाबड़ा, फकरे मोईन, कुलदीप कपूर, गुलाम मुस्तफा, शिव कुमार बंसल, अशोक बिंदल, ललित भटनागर, कैलाश झालीवाल आदि ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन विपिन बेसिल ने किया।

इस अवसर पर सुरेश गर्ग, बलराम शर्मा, शैलेंद्र अग्रवाल, आरिफ हुसैन, विजय नागौरा, सुरेश लद्दर, सौरभ यादव, इमरान सिद्दीकी, राजकुमार तुलसीयानी, राकेश सांखला, कैलाश कोमल, कुतुब चिश्ती, नवीन कच्छावा, यासीर चिश्ती समेत बडी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।