Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Deputy chief minister sachin pilot public meeting in ajmer district for congress candidate riju jhunjhunwala-यह चुनाव रोजी-रोटी और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है : सचिन पायलट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer यह चुनाव रोजी-रोटी और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है : सचिन पायलट

यह चुनाव रोजी-रोटी और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है : सचिन पायलट

0
यह चुनाव रोजी-रोटी और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है : सचिन पायलट

अजमेर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी के पास गांव, गरीब, किसान, युवा, बेरोजगार, उद्योग, निवेश और महिला सुरक्षा पर गिनाने को कुछ नहीं है। कोई उनसे देश के विकास के बारे में पूछे तो वे हिन्दुस्तान-पाकिस्तान, हिंदू-मुस्लिम करने लग जाते हैं।

यह चुनाव रोजी-रोटी और देश में लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की जीत अजमेर में उद्योग, निवेश और रोजगार के नए दरवाजे खोल देगी।

पायलट सोमवार को सरवाड़ में अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा लोगों को जाति-धर्म में बांटने की राजनीति की है। इसलिए अब ऐसी पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।


उन्होंने कहा कि जिन पुराने नेताओं ने मेहनत से भाजपा को खड़ा किया, आज उन्हीं को किनारा कर दिया गया है। ऐसे में सहज समझ जाना चाहिए कि जो लोग अपनों के नहीं हुए, वे आमजन के क्या सगे होंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी-मोदी मीडिया द्वारा फैलाया गया भ्रमजाल है। मोदी फैक्टर तब कहां गया था, जब देश और प्रदेश के विभिन्न भागों में उपचुनाव और राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुए थे।

उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह लोगों को बरगलाने के सिवाय कुछ नहीं कर पा रही है। इस मामले में मोदी और भाजपा से सवाल पूछने वालों में देशद्रोही बताया जाता है। कभी पाकिस्तान, तो कभी परमाणु बम का राग अलापा जाता है।

हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कराने वाली कांग्रेस की इंदिरा गांधी ही थीं। जब-जब पाकिस्तान भारत की तरफ टेढ़ी नजर से देखने का दुस्साहस करेगा, तब-तब उसे वही जवाब दिया जाएगा, जो मिलना चाहिए।

महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी

पायलट ने कहा कि मोदी देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें करते हैं, जबकि नोटबंदी ने देश के लोगों की कमर तोड़ दी। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला। देश में खाद-बीज और बिजली-पानी की बात नहीं की जाती है। महंगाई पर अब कोई भी भाजपा नेता नहीं बोलता है।

हम सभी को साथ लेकर चलते हैं

पायलट ने कहा कि भाजपा ने हमेशा हिन्दू-मुस्लिम की बात की हैं जबकि कांग्रेस सभी कौमों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। कौनसा हिन्दू या मुसलमान होगा जो गाय के नाम पर किसी को मरने देगा, लेकिन भाजपा इसी तरह की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि यदि देश में भाईचारा खत्म हो गया तो न केवल टकराव की स्थिति पैदा हो जाएगी, बल्कि विकास भी नहीं हो सकेगा। यदि हम विकास चाहते हैं, तो भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंक कर कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा।

योगी के टोंक आने का इंतजार करते रहे

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनावों के दौरान राजस्थान में कई जगह घूमे, लेकिन टोंक नहीं आए। उन्होंने कि वे तो योगी का हैलीकाॅप्टर के टोंक में उतरने का इंतजार कर रहे थे ताकि उनसे मिल सकें। उल्लेखनीय है कि पायलट इस बार टोंक से चुनाव जीते हैं।

गांवों के विकास में धन की कमी नहीं

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार गांवों के विकास और किसानों की खुशहाली के लिए धन की कोई कमी नहीं देगी। 17 दिसंबर तक भाजपा के शासनकाल में मनरेगा में महज 9 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा था, लेकिन हमारी सरकार में यह आंकड़ा 30 लाख तक पहुंच गया है।

सारे राजनीतिक समीकरण धरे रह जाते हैं

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आए दिन राजनीतिक समीकरण बताए जाते हैं, लेकिन यह बात दावे के साथ कह सकते हैं कि जनता अच्छे उम्मीदवार को पसंद करती है और वोट देती है और उस वक्त यह सारे समीकरण धरे रह जाते हैं। इसलिए अजमेर के कांग्रेस उम्मीदवार झुनझुनवाला अच्छे उम्मीदवार हैं और जनता उन्हें निश्चित रूप से पसंद करेगी। झुनझुनवाला में वह सभी गुण हैं जो एक अच्छे जनप्रतिनिधि में होने चाहिए।

अब निर्णय जनता को करना है

पायलट ने कहा कि राजनीति में हर कोई आना चाहता है। लेकिन उन अच्छे और पढ़े-लिखे लोगों को भी मौका मिलना चाहिए, जो अपने क्षेत्र के लिए कुछ करना चाहते हैं। एक तरफ कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला अच्छे-पढ़े लिखे, युवा और ऊर्जावान हैं, तो भाजपा की तरफ से राजनीति के पुराने नेता हैं, जो गोटी फिट कर चुनाव जीतना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने नौजवानों को दिया मौका

पायलट ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने नौजवानों को मौका दिया है। जोधपुर से वैभव गहलोत, तो अजमेर से रिजु झुनझुनवाला को उम्मीदवार बनाया है।

झुनझुनवाला को भी मिलेगा भरपूर आशीर्वाद

पायलट ने कहा कि अजमेर जिले और संसदीय क्षेत्र की जनता ने उन्हें हमेशा प्यार दिया है। वे खुद यहां से सांसद रह चुके हैं, इसलिए उनका यहां के लोगों से पुराना व गहरा नाता है, जिसे कोई भी तोड़ नहीं सकता है। उन्होंने दो बार अपने और डाॅ. रघु शर्मा के लिए वोट मांगे। अब रिजु झुनझुनवाला के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह यहां की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसी तरह झुनझुनवाला को भी अपना भरपूर आशीर्वाद देगी।

रिजु वादे पर अटल रहेंगे, सरकार उनके साथ रहेगी

पायलट ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद रिजु झुनझुनवाला अपने वादे पर अटल रहेंगे। वे यहां पानी की समस्या का स्थाई समाधान कराने के साथ-साथ औद्योगिक क्रांति लाएंगे। उनके साथ हमारी पूरी सरकार खड़ी रहेगी।

जनहित में उठाए अनेक कदम : रघु शर्मा

चिकित्सा मंत्री व लोकसभा प्रभारी डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ किया और जनहित में अनेेक कदम उठाए। पंचायतीराज और पालिका चुनाव में शैक्षिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। अब अनपढ़ व्यक्ति भी चुनाव लड़ सकते हैं। पानी का बिल माफ कर दिया गया है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के लिए अलग से बजट बनाया जाएगा, जिससे देश के किसानों की माली हालत में सुधार होगा।

चम्बल का पानी लाएंगे, औद्योगिक विकास करेंगे

कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से जीतने पर वे अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे। पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए चम्बल नदी का पानी अजमेर जिले में लाएंगे। औद्योगिक क्रांति लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अजमेर और कांग्रेस का सिर कभी नीचे नहीं होने देंगे।

सरवाड़ की सभा में देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा, केकड़ी ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्रसिंह शक्तावत, सरवाड़ ब्लाॅक अध्यक्ष प्रधान धाकड़ आदि भी मौजूद रहे।

मसूदा की सभा में विधायक राकेश पारीक, पूर्व संसदीय सचिव ब्रहमदेव कुमावत, पूर्व विधायक हाजी कयूम खान, पुष्कर की सभा में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, ब्लाॅक अध्यक्ष मंजू कुर्डिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंसाफ अली, किशनगढ़ की सभा को विधायक सुरेश टांक व पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने भी संबोधित किया। सभा में पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

इसी प्रकार अजमेर की सभा में पूर्व मंत्री बीना काक, अमृता झुनझुनवाला, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, ललित भाटी, डाॅ. राजकुमार जयपाल, हेमंत भाटी आदि मौजूद रहे।

इन जगह हुईं आम सभाएं

पायलट व डाॅ. शर्मा ने सरवाड़ में गांधी चौक, मसूदा में गंगा भवन के पास, पीसांगन में सुभाष स्टेडियम, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के तहत महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पास कायड़ चैराहा, किशनगढ़ में रविन्द्र रंगमंच और अजमेर में नया बाजार चैपड़ पर आयोजित सभा को संबोधित किया।