![महागठबंधन पर बौखलाई मोदी सरकार सचिन पायलट महागठबंधन पर बौखलाई मोदी सरकार सचिन पायलट](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/01/sachin-pilot-1.jpg)
जोधपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि महागठबंधन से केन्द्र सरकार बौखला गई है, उसे आरोप लगाने की बजाय श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
एक कार्यक्रम में भाग लेने आए पायलट ने ममता बनर्जी की रैली में महागठबंधन के सवाल पर आज यहां मीडिया से कहा कि केन्द्र सरकार इससे बौखला गई हैं और आरोप लगा रही हैं।
उन्होंने कहा कि उसे आरोप लगाने के बजाय श्वेत पत्र जारी कर अपने पिछले पांच साल में किए कामों के बारे में बताया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार बनेगी।
पायलट ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार से आज किसान, युवा सहित हर वर्ग खौफ में हैं और अब कोई उसके विश्वास में आने वाला नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बूथ स्तर तक संवाद कायम किया है और राज्य में कांग्रेस सरकार ने जनता से किए सभी वायदे पूरे करने के लिए काम शुरु कर दिया हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी शुरु कर चुकी है और समय से पहले पार्टी लोकसभा उम्मीदवार की चयन प्रकिया को पूरा कर लेगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की सभी पच्चीस लोकसभा सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।