सिरसा। हरियाणा में सिरसा के बेगू रोड पर शुक्रवार देर रात तेज गति से आ रही एक कार पलट गई, कार ने कई पलटें खाई और खंभे से जा टकराई। इससे कार में सवार नवविवाहित महिला डॉक्टर पायल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पति विशाल को मामूली चोट आई।
गाड़ी विशाल चला रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं, पायल के परिजनों ने पति विशाल पर आरोप लगाए हैं कि उसने पायल को मारा है। मामले को संदिग्ध मानते हुए आज नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम टाल दिया गया, कल चिकित्सकों का एक दल पोस्टमार्टम करेगा। पुलिस का कहना है कि परिजनों का बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
शहर थाना पुलिस प्रभारी अमित बेनीवाल के अनुसार पायल डेरा सच्चा सौदा द्वारा संचालित हॉस्पिटल में डॉक्टर थी। हॉस्पिटल में विशाल भी आता था। विशाल डेरा सच्चा सौदा के पास ही रहता है। नवंबर 2022 में विशाल ने पायल को शादी के लिए प्रपोज किया। पायल ने अपने परिजनों को विशाल के बारे में बताया और उससे मिलने को कहा।
एक दिन विशाल अपनी मां को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और पायल के बारे में बताया कि ये आपकी बहू है। इसके बाद दोनों परिवारों ने दिसंबर 2022 को पायल व विशाल की शादी कर दी। शादी के बाद पता चला कि विशाल आपराधिक प्रवृत्ति का है और वह नशा भी करता है।
पायल की मां सुनीता का कहना है कि बीते दिवस पायल व विशाल अंबाला गए थे। मां के मुताबिक शाम को उसकी पायल से मोबाइल पर बात भी हुई थी। पायल ने मां से कहा कि अभी अंबाला से चले हैं। इसके बाद रात करीब 11 बजे बेगू रोड पर छोटे डेरे के पास गाड़ी पलट गई और कई पलटी खाकर खंभे से जा टकराई। जिससे पायल की मौत हो गई जबकि विशाल को मामूली चोट ही आई।
पायल की मां सुनीता का कहना है कि पायल व विशाल को डेरा में जाना था, लेकिन गाड़ी डेरा से शहर की तरफ आ रही थी। मां सुनीता का आरोप है कि विशाल ने ही योजनाबद्ध तरीके से पायल की हत्या की है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि पायल की मौत तो दो घंटे पहले हो चुकी थी।
मृतका पायल की बहन का कहना है कि विशाल आपराधिक प्रवृत्ति का है। एक दिन मैं अपनी बहन और विशाल के साथ बाहर खाना खाने गई थी। इसी दौरान विशाल ने उसे कहा कि वह उसे बहुत सुंदर लगती है। उसने दिल्ली में हुए एक कांड का जिक्र भी किया और कहा कि इस प्रकार पायल को भी रास्ते से हटाया जा सकता है।
पुलिस उपाधीक्षक धर्मवीर का कहना है कि बीती रात बेगू रोड पर गाड़ी पलटी है। गाड़ी में एक महिला व उसका पति सवार था। पत्नी पायल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति को कितनी चोट आई है। इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
पायल डेरा सच्चा सौदा में एमबीबीएस डॉक्टर थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी है जिससे साफ नजर आ रहा है कि गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी है। मृतका के परिजन पति पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में गाड़ी से बाहर निकलता कोई शख्स नहीं दिखाई दे रहा। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।