जयपुर। राजस्थान में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने शनिवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के हर गांव, शहर व संभाग में एक साथ स्वच्छता अभियान चलाकर कीर्तिमान कायम किया। अभियान के तहत प्रदेशभर में बड़ी संख्या में डेरा अनुयायियों ने सुबह दस ज्ञसे पांच बजे तक जयपुर सहित सभी जिलों में सफाई अभियान में भाग लिया और राजस्थान को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी निभाई।
प्रदेश में एक साथ चले इस सफाई महाभियान की शुरूआत डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने उत्तरप्रदेश में शाह सतनाम आश्रम बरनावा से वर्चुअली स्वयं झाड़ू लगाकर और सफाई महाअभियान से संबंधित स्लोगन लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़कर इसका शुभारंभ किया।
जयपुर में स्टेच्यू सर्किल से बॉलीवुड एक्टर व कोरियोग्राफर विकास सक्सेना, पार्षद उत्तम शर्मा व विद्याधर स्टेडियम समीप सेंट्रल स्पाइन चौराहा से नगर निगम हैरिटेज की मेयर सौम्या गुर्जर, कमिश्नर महेंद्रपाल सोनी, सेवानिवृत न्यायाधीश राम सिंह भंडारी द्वारा झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। इसके पश्चात गुलाबी नगरी के 18 अलग-अलग जोनों में बंटे डेरा के अनुयायियी सफाई कार्य में जुट गए।
इस दौरान सफाई अभियान को लेकर प्रदेश के डेरा श्रद्धालुओं में काफी जोश देखने को मिला और सेवादारों ने देखते ही देखते गांव व शहरों में सफाई करके कूड़े-करकट की ढेरियां बना दी और बाद में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उन्हीं कचरे की ढेरियों को ट्रेक्टर-ट्रालियों में डालकर डंपिग प्वाइंर्टों तक पहुंचाया गया।
इसके अलावा बड़े बड़े गटर, नालियों, सीवरेज में उतरकर व सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचालयों की सफाई कर उन्हें नीट एंड क्लीन किया। सेवादारों को सफाई करते देख हर शहरवासी दंग रह गए और सेवादारों की सेवा भावना की प्रशंसा की गई।
सेवादारों ने सफाई के साथ-साथ लोगों को भविष्य में अपने आस-पास व अपने गांव-शहर व संभाग को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक करते हुए शपथ पत्र भी भरवाए। सफाई के पश्चात सार्वजनिक स्थानों की मूर्त ही बदली नजर आई।
जयपुर सहित अन्य शहरों में पहुंची साध-संगत के पास अपनी एक झाडू जरूर थी। शहर की सफाई करने वाले सेवादारों में डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक आदि भी शामिल थे। साध-संगत सफाई के औजार जैसे झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि अपने साथ लेकर आई। इतना ही नहीं साध-संगत अपने लिए लंगर-भोजन भी साथ लेकर पहुंची।
डेरा के शाह सतनाम महाराज के एमएसजी महारहमोकर्म माह के उपलक्ष में रविवार को गुलाबीनगरी में एक साथ सात जगहों पर पावन भंडारा मनाया जाएगा। इसके लिए राजस्थान से लाखों की संख्या में साध-संगत आने की संभावना के मद्देनजर रूह-ए-सुख आश्रम, दौलतपुरा, जयपुर, राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम, शिप्रा पथ, मानसरोवर, सांगानेर, दशहरा ग्राउंड, राजापार्क सहित सात स्थानों पर सत्संग होंगे। इनमें संत राम रहीम वर्चुअली सत्संग करेंगे । इस दौरान राजस्थान प्रदेश की ग्राम पंचायतों और शहरों को मुहिम के तहत नशा मुक्त करने के उद्देश्य से संकल्प दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर सौम्या गुर्जर ने कहा कि सफाई के इस महायज्ञ में जिस तरह से सभी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने आहूति दी है, उसके लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि इस अभियान में जयपुर शहर, गुलाबी नगरी को स्वच्छता की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि स्वच्छ भारत, सुन्दर भारत ये तभी बनेगा जब सभी सम्प्रदाय, सभी धर्म स्वच्छता को प्राथमिकता देने लगेंगे।