सिरसा। हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा ने आज जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के 30 वें गद्दीनशीन दिवस को महापरोपकार दिवस के रूप में मनाकर ताकत का प्रदर्शन किया।
डेरा प्रमुख साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में दोषी पाए जाने के बाद रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं। आज के आयोजन में प्रदेश के अलावा पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों डेरा प्रेमियों ने हिस्सा लिया।
पिछले विधानसभा चुनाव (2014) में डेरे ने खुलकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था। आज डेरे के सियासी विंग के पदाधिकारियों के पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव आचार संहिता लगी ही है काफी समय है, विचार किया जाएगा।
डेरा प्रमुख के जेल जाने के बाद हालांकि डेरा सीधे तौर पर चुनावों में किसीका पक्ष लेने से बच रहा है लेकिन अपनी टीम के जरिये डेरा समर्थकों को फतवा देर-सवेर जारी कर ही देता है। लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था।