Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देरांठू में लगा चिंरजीवी स्वास्थ्य शिविर, सैकडों रोगी लाभान्वित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer देरांठू में लगा चिंरजीवी स्वास्थ्य शिविर, सैकडों रोगी लाभान्वित

देरांठू में लगा चिंरजीवी स्वास्थ्य शिविर, सैकडों रोगी लाभान्वित

0
देरांठू में लगा चिंरजीवी स्वास्थ्य शिविर, सैकडों रोगी लाभान्वित

नसीराबाद। राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही निशुल्क चिंरजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत सोमवार को देरांठू के सदर बाजार स्थित बाल भारती विद्या निकेतन स्कूल में शिविर आयोजित​ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ ने फीता काटकर की। ढाल पीएससी प्रभारी डा. धीरज बिलोनिया ने बताया कि शिविर में डा. कैलाश रावत फिजिशियन, डा. राजेन्द्र कौशिक, डा. लोकेंद्र, डा. श्रवण के साथ अन्य विभागों से आए चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ ने सेवाएं दी।

डा.बिलोनिया ने बताया कि शिविर में सभी बीमारियों की जांच निशुल्क की गई। नाक, कान, गला, ब्लड, पेशाब, बीपी समेत सभी प्रकार की बीमारियों के रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में 12 से 14 वर्ष के 115 बच्चों कोकोरोना से बचाव केलिए वैक्सीन लगाई गई। करीब 220 पुरुष व 185 महिला रोगियों की जांच कर दवाएं दी गई।

इस मौके पर आगंनबाडी से सुमित्रा दाधीच, विष्णु वैष्णव, सुशिला दाधीच, विनिता वैष्णव, दौलत कवंर लक्षकार, कान्ता राव, आशा चौधरी, विष्णु देवी चौधरी, रेखा देवी सैन, जसवन्ती देवी, चन्द्र कान्ता वैष्णव, स्नेहलता शर्मा, उप सरपंच सुरेन्द्र कसाणा, राजेन्द्र सिंह राठौड़ और कैलाश चन्द पाराशर आदि शिविर में उपस्थित थे।