Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झुंझुनूं : रोक के बावजूद मस्जिद में पढते मिले नमाज - Sabguru News
होम Headlines झुंझुनूं : रोक के बावजूद मस्जिद में पढते मिले नमाज

झुंझुनूं : रोक के बावजूद मस्जिद में पढते मिले नमाज

0
झुंझुनूं : रोक के बावजूद मस्जिद में पढते मिले नमाज

झुंझुनूं। राजस्थान में धार्मिक स्थलों पर आमजन की एंट्री पर पाबंदी के बावजूद भी झुंझुनूं की एक मस्जिद में करीब दो दर्जन लोग नमाज पढ़ते हुए मिले। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

शहर कोतवाल गोपालसिंह ढाका ने बताया कि सूचना मिली थी कि कबाड़ी मार्केट में स्थित अल कुरैश मस्जिद में कुछ लोग नमाज पढ रहे हैं। जिसके बाद प्रशासन के साथ पुलिस पहुंची तो वहां पर करीब 25 लोग नमाज पढ़ते हुए मिले। पुलिस के पहुंचते ही इनमें से करीब 10.11 बजे लोग पीछे के दरवाजे से कबाड़ की आड़ लेते हुए भाग गए। जबकि 14 जनों से उनके बारे में जानकारी ली गई।

इसके बाद तहसीलदार झुंझुनूं की रिपोर्ट पर 14 जनों के खिलाफ नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि एफआईआर धारा 188, 269, 270 भारतीय दंड संहिता, धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं धारा 45 महामारी नियंत्रण अध्यादेश 2020 में दर्ज करवाई गई है।