नई दिल्ली। कांग्रेस के कड़े विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सांविधिक चयन समिति ने राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी को अगला केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
मोदी की अध्यक्षता वाली समिति की मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री आवास पर इस संबंध में बैठक हुई थी जिसमें एक के मुकाबले दो के बहुमत से सीवीसी के लिए कोठारी के नाम को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में सांविधिक समिति के तीनों सदस्य मौजूद थे। समिति में मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह तथा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार करीब दो घंटे चली इस बैठक में कोठारी को सीवीसी, बिमल जुल्का काे मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) तथा सुरेश एन पटेल को सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त करने के लिए चयनित किया गया। काेठारी हरियाणा कैडर के 1978 बैच के और जुल्का मध्यप्रदेश कैडर के 1979 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी तथा हैं।
कांग्रेस ने इस नियुक्ति का कड़ा विरोध करते हुए इसे गैरकानूनी बताया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार ने इन नियुक्ति में मनमानी की है और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बैठक में इसका कड़ा विरोध किया।
उन्होंने कहा कि बैठक में चौधरी की सबसे बड़ी आपत्ति वित्त सचिव राजीव कुमार के नाम को लेकर थी जिनका नाम सीवीसी की सर्च कमेटी और फिर प्रस्तावित नियुक्ति पैनल में शामिल था। चौधरी ने इस पर गहरी आपत्ति जताई और कहा कि कोई व्यक्ति अपने ही चयन के लिए सर्च कमेटी का सदस्य कैसे हो सकता है।