नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर आज दोपहर दो बजे के बाद बिजली प्रणाली में खराबी के कारण सेवा बाधित हुई जिससे यात्रियों को खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि द्वारका की ओर जाने वाली लाइन पर दो बजकर पांच मिनट पर करोल बाग और रामकृष्ण आश्रम मार्ग स्टेशन के बीच ओवरहैड इलैक्ट्रिक प्रणाली में खराबी आ गयी जिससे इस रूट पर ट्रेनों को तीन लूप में चलाया गया।
खराबी के बाद बाराखंबा रोड से नोएडा/वैशाली तथा करोल बाग और द्वारका सेक्टर 21 के बीच मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चल रही है जबकि करोलबाग और बारखंबा रोड के बीच मेट्रो ट्रेनों को सिंगल लाइन पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो की तकनीकी टीम इस खराबी को दूर करने में लगी है और जब तक समस्या का समाधान नहीं होता ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी।
एक लूप में ट्रेनों के सिंगल लाइन पर चलाये जाने से ट्रेनें रूक रूक कर चल रही हैं जिससे राजीव चौक जैसे भीड भाड के स्टेशन पर लोगों का सैलाब जमा हो गया। ट्रेनों के धीमी गति से चलने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पडा।